शाहपुरा (भैरु लाल लक्षकार)। राशन डीलर संघर्ष समिति जिला शाहपुरा के तत्वाधान में शाहपुरा जिले के राशन डीलरों ने जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि राशन डीलरों का पिछले 9 महीना से कमीशन का भुगतान किया जाए, जनवरी 2023 के बिलो का समावेश किया जाए ,जो अभी तक डीलरों के नाम पर बने हैं 15 अगस्त के दिन प्रत्येक दुकान पर ध्वजारोहण किया गया।उसकी मिठाई एवं अन्य खर्चो का पैसा दिया जाए ,आदि अन्य पैसे बाकी होने के कारण डीलरो की आर्थिक स्थिति काफी खराब है इन मांगों को लेकर पूर्व में भी दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है। अब यह ज्ञापन आखिरी होगा इन मांगों का जल्दी से जल्दी निस्तारण किया जाय जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया की 5 दिसंबर तक पैसा दिला दिया जाएगा। यदि पैसा नहीं आया, तो संगठन के आदेश अनुसार कार्य किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान मोहनलाल रेगर लादु लाल पाराशर गोपाल जीनगर देबी लाल जाट भंवरलाल कुमावत सुनील सोनी मिश्रीलाल कोली भंवर लाल माली नरेश कुमार सिंधी धनराज भडभूजा प्रमोद छिपा छोटू लाल कुमावत राजू खटीक शंकर लाल जांगिड़ आदि शाहपुरा के डीलर मौजूद रहे।